पांवटा साहिब पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। सिंघपुरा चौकी के अंर्तगत पुलिस ने एक महिला से नशे की दवाइयों को बड़ी खेप बरामद की है। महिला के पास से 78 बोतल कोरैक्स, 1350 एल्पाराजॉल टैब और कई एलोपैथिक नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, महिला तुलसी देवी काफी समय से अपने घर से ही इस नशे के बड़े कारोबार को चल रही थी। महिला तुलसी देवी की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है और वे स्थानीय निवासी है। पुलिस को भी अभी तक इस गोरखधंधे के कोई खबर नहीं मिली थी, लेकिन जब पुलिस को पता चला तो इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया गया।
(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
उधर, ड्रग्स इंस्पेक्टर सुरेश चौहान ने कहा कि बड़ी मात्रा में अंग्रेजी दवाएं बरामद हुई है, जिनका उपयोग नशे के लिए किया जाता है। तुलसी रानी के पास इन दवाओं को बेचने का कोई लाइसेंस या अन्य पत्र भी बरामद नहीं हुआ है। एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने कहा कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।