जहरीली शराब कांड के सभी आरोपितों को गुरुवार को सुंदरनगर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 26 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में बांछित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इसी बीच पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी वीरवार को सुंदरनगर पहुंचे।
डीजीपी के साथ एनआईए में कार्यरत एक उच्च पुलिस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी भी साथ थे। पुलिस महानिदेशक ने उन्हें भी एसआईटी का सदस्य बनाया है ताकि यह जांच ज्यादा निष्पक्षता व तेजी से हो सके। इसी बीच एसआईटी ने पूरे क्षेत्र का दौरा करके जांच शुरू कर दी है। इस कांड से जुड़े दस्तावेजों व मटीरियल को जब्त किया जा रहा है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। कई जगह पर इस टीम ने दबिश भी दी है।