मेलियों मस्जिद में धार्मिक ग्रंथ से छेड़छाड़ मामले में गु्स्साए लोगों ने आरोपी को फांसी देने की मांग उठाई है। मंगलवार को हजारों लोगों शांति मार्च निकाला औऱ एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान समुदाय के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा औऱ आरोपी साजिद को फांसी देने के नारे लगाए।
मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि इस मामले में साजिद के साथ और भी कई लोगों की संलिप्तता है, जिसका पता लगाया जाना बेहद जरूरी है। साथ ही पुलिस विभाग को चेतावनी दी गई कि यदि 10 दिन के भीतर सभी अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। इस दौरान मुस्लिम नेताओं ने कहा कि कुरान-ए-पाक को जलाने वाला आरोपी न तो हिंदु हो सकता है न ही मुस्लिम। आरोपी को समुदाय ने दरिंदे की संज्ञा दी।