नैनादेवी के पास एक राह चलती कार आग का गोला बन गई। गनीमत ये रही कि गाड़ी में बैठे दो लोग समय रहते गाड़ी से निकल गए, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मौके पर दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया औऱ पुलिस ने मामला दर्ज किया।
जानकारी के मुताबिक, हाइवे पर एक लग्जरी कार जब नमहोल के दगसेच के पास पहुंची तो कार से धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते कार ने आग पकड़ ली और एक दम कार में आग लग गई। गाड़ी मैं बैठे दोनो व्यक्तिओ ने कार मैं आग लगते देख एक दम कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। गाड़ी का नम्बर HP 31B 9250 बताया जा रहा है जो कि शिमला जा रहे थी। गाड़ी मालिक शुखबिंदर ने बताया कि अचानक गाड़ी में आग लग गईं जिससे मैंने ओर मेरे साथ बैठे व्यक्ति ने एकदम उतर कर जान बचाई।