Follow Us:

बीपीएल परिवारों को राहत: डिपुओं पर उड़द दाल के दाम घटे

|

Cheaper urad dal in Himachal depots: हिमाचल प्रदेश में लाखों उपभोक्ताओं को सरकारी राशन डिपुओं पर नए साल से सस्ती उड़द की दाल उपलब्ध कराई जाएगी। दाल की कीमतों में सरकार ने संशोधन करते हुए उपभोक्ताओं को राहत दी है। अब यह दाल 58 रुपए प्रति किलो की दर से बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को उपलब्ध होगी, जबकि पहले इसकी कीमत 63 रुपए थी। एपीएल परिवारों के लिए यह दर 68 रुपए प्रति किलो तय की गई है, जो पहले 73 रुपए थी। हालांकि, टैक्स पेयर वर्ग के लिए यह दाल महंगी हो गई है और उन्हें अब 93 रुपए प्रति किलो के हिसाब से यह दाल मिलेगी, जो पहले 83 रुपए प्रति किलो थी।

राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने 38 हजार क्विंटल उड़द के लिए सप्लाई ऑर्डर जारी किया है। यह दाल जल्द ही होलसेल गोदामों में पहुंचनी शुरू हो जाएगी और नए साल में डिपुओं पर उपलब्ध होगी। उड़द की दाल, जो इस मौसम में सबसे अधिक खाई जाती है, की कीमतों में कमी से उपभोक्ताओं को महंगाई के दौर में राहत मिलने की उम्मीद है।

हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि उपभोक्ताओं को समय पर दालें उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। खुले बाजार में उड़द की दाल का भाव 115 से 120 रुपए प्रति किलो होने के चलते, डिपुओं पर यह दाल खरीदना उपभोक्ताओं के लिए अधिक किफायती होगा।