Follow Us:

बिलासपुर: रिपेयरिंग के दौरान हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आया कर्मी, विभाग ने साधी चुप्पी

सुनील |

बिलासपुर के स्वारघाट में 33 केवी सब स्टेशन में सुबह सवेरे एक कर्मी हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया है। तारों की चपेट में आने से व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ये सारा विभाग की लापरवाही से सामने आया है और अब विभाग भी इसपर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को क सब स्टेशन के सर्किट पर 2 कर्मी रिपेय़र के लिए लगे थे, जबकि विभाग की सप्लाई चालू थी। इस दौरान खंबे पर चढ़े कर्मचारी ने हेल्पर पंकज से कुछ मदद मांगी और जब वे सीढ़ी पर चढ़ने लगा तो उसका बैलेंस बिगड़ गया और तारों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के तुरंत बाद बिजली बंद की गई और झुलसे हुए युवक को स्वारघाट अस्पताल पहुंचाया गया। स्वारघाट से उसे तुरंत नालागढ़ रेफर कर दिया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

अब इस पर विभाग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजा। विद्युत कर्मी की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है।