बिलासपुर के पंचायत बागी बिनौला में जंगल के रास्ते पर एक तेंदुआ मरा मिला है। स्थानीय लोगों ने सुबह सवेरे जब देखा तो वे डर गए, लेकिन काफी देर तक कोई हलचल ना होने से उन्होंने अंदाज़ा लगाया कि ये तेंदुआ मर चुका है। इसके बाद राहगीरों ने जिला डीएफओ को सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी डीओ रंजीत शर्मा ने कर्मियों के साथ मोर्चा संभाला और तेंदुए की मृत होने की पुष्टि की। अधिकारियों ने तेंदुए का शव कब्जे में ले लिया औऱ पोस्टमार्टम के लिए साथ ले गए। विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जब तेंदुए को देखा तो पता चला कि यह तेंदुआ 2-3 दिन पहले का मरा हुआ है, क्योंकि तेंदुआ के शरीर सड़ने लगा है। तेंदुए के अगले पंजे के 2 नाखून भी गायब हैं और साथ ही तेंदुए के दांत तोड़ने की भी कोशिश की गई है।