प्रदेश में तेज रफ्तार का क़हर लगातार जारी है। इसी कड़ी में धर्मशाला में देर रात एक कार हादसे का शिकार हो गई और पलट गई। हालांकि किसी के जानी नुक्सान की कोई ख़बर नहीं है लेकिन बीच सड़क गाड़ी पलटने से कुछ देरा जाम लगा रहा। मौके पर गाड़ी में 3 लोग सवार थे।
मौके पर पुलिस ने तीनों युवकों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे धर्मशाला निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस हादसे को देखने वाले कुछ लोगों ने बताया कि जब वे लोग खाना खाकर बाहर निकले ही थे कि गाड़ी पलटते हुए इन पर चढ़ने ही वाली थी कि इन लोगों ने चालाकी से अपने आप को बचा लिया।