Follow Us:

बिलासपुर: कमरे में अंगीठी जलाना पड़ा महंगा, दम घुटने से 25 दिन के मासूम की मौत

नवनीत बत्ता |

बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां दम घुटने से एक 25 दिन के बच्चे की मौत हो गई। इसके अलावा परिवार के दो और लोगों की हालत दयनीय बताई जा रही है।

दरअसल, पंचायत कुठेड़ा के गांव मसौर में रहने वाले गुलाम मुहमद ने ठंड ज्यादा होने के चलते कमरे में कोयले की अंगीठी ले गए और कमरे के दरवाजे-खिड़की बंद कर लिए। अंगीठी में धुआं उठने लगा और वे साऱे कमरे में फैल गया, जिससे उनका दम घुटने लगा। गुलाम के साथ उनकी पत्नी शवाना और उनका छोटा बच्चा था जिसकी दम घुटने से मौत हो गई, जबकि गुलाम और उसकी पत्नी घायल हैं।

घटना की जानकारी देते हुए बच्चे की नानी रुकसाना ने कि गुलाम और उसकी पत्नी अलग कमरे में रह रहे थे। जब अगली सुबह उन्हें चाय देने के लिए गए तो दरवाजा खटखटाने पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला। काफी देर हो गई तो दरवाजा लोगों की मदद से तोड़ा गया और अंदर देखा तो तीनों लोग बिस्तर पर बेहोश पड़े थे। एंबुलेंस की मदद से उन्हें तुरंत घुमारवीं अस्पताल लेजाया गया, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके मां-बाप की हालत गंभीर बनी हुई है।

गौरतलब है कि पीडि़त गुलाम मुहमद और उसकी पत्नी गांव कल्याणपुर केसरपुर तहसील सरोली जिला बरेली के रहने वाले हैं और यहां वे दिहाड़ी-मजदूरी के लिए आए थे। घर में बाकी लोग भी रहते हैं, लेकिन वे सब अलग कमरों में रह रहे थे।