कांगड़ा की देहरा पुलिस ने तेंदुए की 3 खाल बरादम की है। इस संबंध में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चारों पर वाइल्ट लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत देहरा में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इन्हीं लोगों ने तेंदुएं को मारकर खाल निकाली है जिसे ये बेचने जा रहे थे। हांलाकि अभी तक इस मामले हिमाचल पुलिस ने सोशल मीडिया पर सिर्फ खाल बरामद की ही पुष्टि की है।