कांगड़ा के ज्वाली इलाके में एक मजदूर अंडरग्राउंड बिल्डिंग के मलबे की चपेट में आ गया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत मलबे से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल भर्ती करवाया। फिलहाल, मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है और प्रशासन की ओर 15 हजार की फौरी राहत जारी कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, यहां कैहरियां चौंक पर अंडरग्राउंड बिल्डिंग का काम लगा था। अचानक मजदूर राम विश्वास(28) के ऊपर मिट्टी का मलबा आ गिरा और वे बीच में ही दब गया। बाकी मजदूरों सहित लोगों ने उसे तुरंत बाहर निकाली। मौके पर एसडीएम ज्वाली अरुण कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद हुए और फौरी राहत जारी की गई। एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।