कुल्लू की मणिकर्ण पुलिस ने करीब डेढ़ किलोग्राम चरस के साथ एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार मणिकर्ण पुलिस चौकी की एक टीम ने हुरलू धार के पास नाकेबंदी के दौरान एक ऑटो की जब चैकिंग की तो इस ऑटो से 1 किलो 466 ग्राम चरस बरामद की गई।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है जबकि ऑटो को भी सीज कर चालक राजेश कुमार उफ राजू पुत्र नंनद लाल निवासी जीया को गिरफ्तार कर लिया है। चरस सप्लाई के लिए इस्तेमाल किए गए ऑटो की फिटनेस और परमिट की वैद्यता खत्म हो चुकी है। लिहाजा ऑटो को पुलिस ने सीज कर दिया है।