Follow Us:

कुल्लू: 102 ग्राम चिट्टे के साथ 2 धरे, जरूरी सामान ढुलाई के नाम पर बनवाया था पास

गौरव |

कुल्लू पुलिस ने 102 ग्राम चिट्टे के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो की पहचान रवि नेगी निवासी छाटनसेरी रायसन कुल्लू और दूसरे की पहचान मकौडू राम निवासी चौतड़ा जोगिंद्रनगर जिला मंडी के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक दो संदिग्धों ने एसेंशियल सर्विस के नाम पर गाड़ी लेकर दिल्ली गए। इसके बाद वापस लौटने पर बजौरा में चेक पोस्ट पर पुलिस का कड़ा पहरा देख इसमें दोनों ने प्लान तैयार किया और कुछ ही दूरी पिछे रुके और वहां से एक पैदल ही नदीं के रास्ते से होकर कुल्लू में दाखिल हुआ। इसके बाद कुल्लू में दूसरे साथी के साथ मिला और यहां पर अन्य युवकों से मिले इस दौरान वह चिट्टा बेचने की कोशिश में लग गए।

पुलिस इनका पिछा कर रही थी इसके बाद पुलिस टीम ने दोनों को 102 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसमें रवि नेगी के पास से 47 ग्राम और मकौडू राम से 55 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। कुल्लू पुलिस ने इससे जुड़े अन्य आरोपित को भी पकड़ने की भी तैयारी कर ली है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।