मंडी जिले के पुलघराट क्षेत्र के पास सुबह सवेरे हादसा पेश में आया। यहां सुकेती खड्ड में एक पिकअप हादसे का शिकार होकर गिर गई। ख़बर है कि हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। मौके पर पुलिस को ख़बर लगी तो पुलिस रवाना हुई। घटनास्थल पर सभी को निकाला जा रहा है। मौत की पुष्टि कुछ देर में की जाएगी। हादसा सुबह क़रीब 3 बजे पेश में आया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मंडी जीप दुर्घटना के मृतकों की सूची
मरने वालों में सभी 16 से 28 साल की बीच थे तथा सभी बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले थे। इनमें दो सगे भाई भी मौत का शिकार हुए हैं। बताया जाता है कि इन सब को खुली जीप के डाले में बिठाया गया था जो पुल से जीप के साथ उछलते हुए बड़ी बड़ी चट्टानों व पानी के बीच जा गिरे। यह पुल काफी उंचाई पर है।
हसरत पुत्र मकबूल, 26,गांव भोला डांगी, डाकघर भारली, तहसील दुर्गागन, कटिहार बिहार, मोहम्मद इमरान पुत्र गुलाम हुसैन, 28, गांव तायबपुर, डाकघर कुरेहला बोबरा, कटिहार, शबीर आलम पुत्र मोहम्मद मुस्लिम, 21, गांव अहमदपुर, कुरेहला बोबरा कटिहार, मोहम्मद साजिद पुत्र नसयार आलम 19 व उसका छोटा भाई फैजन रैजा पुत्र नसयार आलम 16, रैमनपुर कटिहार, बिहार, शाहजहां राजा पुत्र मशीबुल18, गांव उफरेल, कुरेहला बोबरा कटिहार बिहार व अनवुर हल पुत्र शाहिद उल रहमान 20 वार्ड नंबर 8 जीकारपुर , कटिहार बिहार शामिल हैं।