मंडी के बरोट में शनिवार रात कश्मीरी मजदूरों पर बैट और डंडों से हमला करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। यह तीनों बरोट के जंगलों में छुपे हुए थे। पुलिस को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो पुलिस टीम ने जंगलों में दबिश देकर सारे जंगल छान मारे और उसी दौरान इन तीनों को पुलिस ने पकड़क़र गिरफ्तार भी कर लिया।
गिरफ्तार किए गए लोगों में संजय कुमार (37), राकेश कुमार (35) और गंगा राम (27) शामिल हैं। यह तीनों गांव थुजी, डाकघर बरोट, तहसील टिक्कन जिला मंडी के रहने वाले हैं। इन्होंने शनिवार रात को बरोट में किराए के कमरे में रह रहे कश्मीरी मजदूरों पर बैट और डंडों से हमला करके उन्हें घायल कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पिछले कल एसडीएम और डीएसपी पधर खुद मौके पर गए थे।
वहीं पुलिस टीम तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आज सुबह तीनों आरोपियों को जंगल से गिरफ्तार किया गया है और तीनों से पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं घायल मजदूरों का आज जोनल अस्पताल मंडी में उपचार करवाया गया।