नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के सरोत्री में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल और निजी बस में टक्कर हो गई। हादसे में बच्चों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि दोनों बसों के शीशे टूट गए हैं। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा तब पेश में आया जब स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने घऱ जा रही थी। सरोत्री के पास अचानक सामने से आ रही बस से स्कूल बस से टक्करा गई।
गौरतलब है कि नूरपुर हादसे के बाद से लग़ातार स्कूल बसों में लापरवाहियां देखने को मिल रही है। प्राइवेट स्कूल और ड्राइवरों की मनमानी का ख़ामियाज़ा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।