नगरोटा बगवां मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के बाद सीआईडी बाकी कड़ियों को जोड़कर भी छानबीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में आरोपियों द्वारा महिला को दफनाने में प्रयुक्त सामान को बरामद कर लिया है। शनिवार को आरोपी पति विनय के भांजे अश्विनी के माता-पिता को भी पुलिस ने थाना बुलाकर कई तथ्यों का पता लगाने में कामयाबी हासिल की।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस और सीआईडी की टीम ने शनिवार को फिर उस स्थल का दौरा किया है, जहां विवाहिता के शव को दफनाया गया था। मृतका के पिता द्वारा आरोपियों के रिश्तेदारों से पूछताछ करने की मांग की थी, जिसके बाद इस मामले में नए खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।