सोलन के बाईपास में एक कार हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, कार सवार बाईपास से गुजर रहा था कि सब्जी मंडी के पास कार का संतुलन बिगड़ गया और कार खाई में जा गिरी। खाई में गिरते ही कार के बुरी तरह परखच्चे उड़ गये और कार का अधिकांश सामान टूटकर बाहर बिखर गया। स्थानीय लोगों ने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस को बुलाया। लेकिन, जब तक एंबुलेंस आती युवक की मौत हो चुकी थी।
(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि चम्बाघाट से न्यूबस की ओर कार जा रही थी। कार को 24 वर्षीय चमन लाल चला रहा था और सब्जी मंडी के समीप वह कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वह पुल से खाई में गिर गई। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।