शिमला के रोहड़ू पब्बर नदी पर बन रहा बखरीना निर्माणाधीन पुल अचानक गिर गया। हालांकि, इसमें किसी जान माल के नुकसान की तो कोई ख़बर नहीं है लेकिन ठेकेदार के निर्माण काम पर सवाल उठ रहे हैं। लिहाजा स्थानीय लोगों ने भी इसका मामला उठाया है और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय गुणवत्ता नियंत्रण दल गठित
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आदेशों पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू, जो गुणवत्ता नियंत्रण सैल के अध्यक्ष भी हैं, ने शिमला के रोहड़ू (बाईपास) में पब्बर नदी पर निर्माणाधीन बखीरना पुल के ढह जाने की जांच के लिए तीन सदस्यीय गुणवत्ता नियंत्रण दल का गठन किया है।
संजय कुंडू ने कहा कि इस दल में अधीक्षक अभियन्ता दीपक शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता ललित ग्रोवर और सहायक अभियन्ता देवेश ठाकुर शामिल होंगे। संजय कुंडू ने इन अधिकारियों को इस मामले की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। संजय कुंडू ने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट के अनुसार दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।