राजधानी शिमला में निज़ी बस वालों की अंधी दौड़ लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में निज़ी बस चालक सवारियों की ज़िन्दगी की भी परवाह नहीं करते।
ऐसा ही एक मामला हिमाचल हाइकोर्ट के नीचे पेश आया, जब विपरीत दिशा से आ रही दो बसें आपस मे टकरा गई। जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों ही बसों की फ्रंट पूरी तरह से टूट गए। ग़नीमत ये रही कि इस टक्कर में सवारियों को मामूली चोटें ही आईं और कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। हालांकि, इस टक्कर के चलते शिमला में आधे घंटे से जाम लगा हुआ है और ये जाम अभी एक घंटा ओर लग सकता है।