शिमला के कुपवी में नाबालिग से रेप के मामले की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने बीती रात युवती का मेडिकल चेकअप करवाया था, जिसकी रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि युवती से ऐसी कोई वारदात नहीं हुई है। बताया तो ये भी जा रहा है कि इस युवती में मानसिक रोगी के लक्षण भी हैं।
याद रहे कि बीती रात शिमला के IGMC में कंटीन से वापस अस्पताल लौट रही 13 साल की नाबालिग से रेप की आशंका जाहिर की गई थी। युवती ने बताया था कि उसे 3 लोग लाल गाड़ी में क़ैद करके कहीं ले गए थे, जिसके बाद उसे IGMC में ही होश आया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर छानबीन की जिसके बाद अभी तक कोई ऐसी वारदात सामने नहीं आई है।