शिमला के रोहड़ू में तीन युवकों के पब्बर नदी में डूबने की आशंका है। पुलिस ने नदी के किनारे युवकों के कपड़े और जूतें बरामद किए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वे नदी में नहाने के दौरान डूब गए हैं। हालांकि, अभी तक पुख्ता रूप से कोई सुराग नहीं मिला है।
(विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
दरअसल, गुरुवार रात से लाढ़ोत में घूमने आए तीन युवक लापता चल रहे थे। पुलिस ने सूचना के बाद जुब्बल और चिड़गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और आज उनके कपड़े नदी किनारे पड़े मिले हैं। पुलिस गौताखोरों की मदद से युवकों को ढूंढने की प्रयास कर रही है और युवकों के मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।