प्रदेश में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश और तूफान ने अब क़हर ढाना शुरू कर दिया है। शिमला के ठियोग में तेज बारिश के साथ तूफान से एक व्यक्ति के मकान की छत उड़ गई। छत पर बिछाई हुई टीन पूरी तरह उख़ड़कर बाहर निकल गई है। वहीं, शिमला में बर्फबारी का दौर भी जारी है, जिससे लगातार ठंड बढ़ रही है।
हालांकि, चंबा और कुल्लू जिले में ख़राब मौसम के मद्देनज़र स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है। लेकिन अभी तक शिमला जिले से ऐसा कोई अपडेट नहीं मिला है। याद रहे कि चंबा, कुल्लू और शिमला और कांगड़ा जिले में सबसे अधिक बर्फबारी होती है।