एक शादीशुदा महिला ने सब इंस्पेक्टर पर अश्लील छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला थाने में शिकायत करते हुए महिला ने बताया कि कथित आरोपी सब इंस्पेक्टर सिरमौर का रहने वाला है और आजकल ट्रेनिंग कर रहा है। पीड़िता भी सिरमौर की ही मूल निवासी है, लेकिन लंबे समय से शिमला में रह रही है और उसका एक बच्चा भी है।
पीड़िता ने महिला पुलिस थाने में दिए शिकायत पत्र में कहा है कि उक्त आरोपी करीब तीन सालों से उसे फोन कर अश्लील एसएमएस भेज रहा है। इसके अलावा वह उसका दिन में पीछा भी करता है। आरोपी गलत नीयत से यह सब कर रहा है। आरोपी फोन कर अश्लील बातें करता है और विरोध करने पर उसने कई मर्तबा जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता के मुताबिक आरोपी की इन हरकतों से वह परेशान है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ भादंसं की धाराओं 354, 354ए, 354डी, 341, 451, 511 व 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।