Follow Us:

ऊना: नकली एंबुलेंस बनाकर बॉर्डर पार कर रहे थे लोग, 2 लोग पकड़े

रविंद्र, ऊना |

एंबुलेंस में सवारियां ढोने के मामले में हरोली के पंडोगा में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। ये लोग वाहनों को एंबुलेंस बनाकर उनमें यात्रियों को एक राज्य से दूसरे राज्य में पहुंचाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने पंजाब की सीमा से हिमाचल में दाख़िल हो रही एम्बुलेंस को रोका गया तो उसमें कुछ लोग सवार थे। इस संबंध में जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे लोग पंजाब से आ रहे हैं और अस्पताल पहुंचना है।

ऐसे में जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि ये एम्बुलेंस नकली मरीज बनाकर यात्रियों को सीमा पार करा रहे थे। इतने में ही दूसरी एम्बुलेंस भी वहां पहुंच गई और उसको भी रोका गया तो पता चला कि ये लोग नकली रोगियों को लेकर पुलिस को चकमा देने का प्रयास कर रहे थे।