जिला कुल्लू की पिछलीहार पंचायत के शिलानाला में बादल फटने से बाढ़ आ गई। इससे यहां स्थित पुल और पेयजल योजना पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। बादल फटने यहां के नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार शिलानाला में बादल फटने के कारण यहां पर स्थित नाले का पानी का बहाव इतना तेज हो गया है कि यह लोगों के लिए आफत बन गया है। पानी के तेज बहाव में इस नाले पर बना पुल भी बह गया, जोकि बंगाणी से शिल गांव को आपस में जोड़ता था। हालांकि शिल में लोग कम रहते हैं, लेकिन बगाणी के अधिकांश लोगों ने अपनी गौशालाएं शिल में ही बना रखी हैं। अब पुल बह जाने से लोगों को अपने मवेशियों के लिए चारा तक ले जाना मुश्किल हो गया है।
वहीं, बाढ़ से नेरी और सजां आदि गांवों को जाने वाली पानी की योजना भी पूरी तरह से तबाह हो गई है। ऐसे में दोनों गांवों की पानी की सप्लाई बाधित हो गई है। पिछलीहार पंचायत के प्रधान कालू राम ने बताया कि इस घटना की सूचना प्रशासन को दी जा चुकी है। प्रशासन से मौके पर जायजा लेने का आग्रह किया है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पडे़।