सोलन के माल रोड में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां पेट्रोल पंप पर तेल भरवा रही एक जीप में अचानक आग लग गई, जिसके तुरंत बाद कर्मी ने तेल भरना बंद किया और बाकी साथियों के साथ तुंरत आग बुझाई। बताया जा रहा है कि आग गाड़ी के अंदर शॉर्ट सर्किट होने से लगी है।
ये सारी वाक्या पंप के सीसीटीवी में भी क़ैद हो गया है। पंप मालिक का कहना है कि तेल भराते वक़्त अचानक डैश बोर्ड पर धुंआ उठा, लेकिन कर्मियों को समझदारी ने तुंरत एक बड़े हादसे को टाल दिया। उन्होंने सभी व्हीकल ड्राइवरों से नियमों के प्रति सावधान रहने को कहा।