सुंदरनगर के डैहर में एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में कार 300 फीट ग़हरी खाई में जा गिरी में दो सगे भाइयों को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने मौके पर पुलिस और चिकित्सक विभाग को इत्तला किया और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि घायल बसंत राम की हालत गंभीर है और उसे मंडी रेफर कर दिया गया है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा कैसे हुआ इसका पता लगाया जा रहा है। थाना प्रबारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है।