ऊना के बंगाणा में एक युवती ने नाबालिग युवक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए महिला ने कहा कि उनके घर एक युवक ट्रैक्टर चलाने आता था, जिसने कई दफा उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। नाबालिग युवकी की उम्र करीब 16 साल बताई जा रही है।
उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच की जा रही है। अभी तक आरोपी पुलि की गिरफ्त से बाहर है। ग़ौरतलब है कि प्रदेश में एक बाद एक रेप के मामले सामने आ रहे हैं। पहले जहां हरिपुर में 3 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया, वहीं अब ऊना में ये घटना सामने आई है।