Follow Us:

बिलासपुरः अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

सुरेन्द्र जम्वाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर में घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले मोहडा गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में लाखों रूपये का नुकसान होने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार प्रकाश चंद पुत्र बलिराम के रिहायशी मकान में अचानक लग गई। प्रकाश चंद के परिवार के सदस्यों को जैसे ही इस बात का पता चला तो वह एकदम घर से बाहर निकल भागे और शोर मचाकर लोगों को एकत्रित किया। परिवार के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि इस घटना में घर में रखी हुई 35 हजार की नगदी, कीमती सामान, बैड, फोन दो सैट, चांदे के गहने, कंबल, अनाज और बर्तन सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गया है। जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उधर, इस घटना का पता चलते ही विधायक राजेंद्र गर्ग ने मोहडा गांव के प्रभावित परिवार से भेंट की। उन्हें प्रशासन के माध्यम से हर संभव मदद दिलवाने का भरोसा दिलवाया। विधायक ने प्रभावित परिवार को अपनी ऐच्छिक निधि से दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने का आश्चासन दिया। उन्होंने  इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को शीघ्र फौरी राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।