मंडी के रोहांडा में मझोठी के पास शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां मंडी करसोग रूट पर चलने वाली एक एचआरटीसी की बस गहरी खाई में गिरने से बच गई। जानकारी के अनुसार निगम की बस सड़क पर पड़ी बर्फ पर फिसलती हुई सड़क किनारे जा पहुंची। गनीमत यह रही की बस खाई में गिरने से बच गई जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 25 के करीब सवारियां बैठी थीं।
वहीं एक अन्य मामले में उपमंडल आनी के कोठी में रामपुर डिपो की बस बर्फ पर फिसल गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी की और मोड़ दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर बस पहाड़ी की और न मुड़ती तो कई लोगों की जान आफत में आ सकती थी।
बर्फबारी से प्रदेश की लाइफ लाइन परिवहन निगम के पहिए थमे हुए हैं। कुल्लू में ग्रामीण क्षेत्रों में 50 से अधिक लोकल बस रूट बंद है, करीब 10 से अधिक बस रूटों पर निगम की बसें फंसी हुई है।