मनाली से अमृतसर जा रही HRTC बस होशियारपुर में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस अनिंयत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई, जिसमें क़रीब एक दर्जन यात्री को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है और पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह 4 बजे बस हिमाचल बॉर्डर एरिया चक्क साधू के पास पहुंची तो सामने आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से लुढ़ककर पलट गई। हादसे के वक़्त बस में क़रीब 40 सवारियां थी, जिनमें से 12 घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार दिया गया। हादसे के पुख्ता कारणों का पता नहीं चल पाया है।