BSL नहर से 9 दिन बाद मिला HRTC चालक का शव, मौके पर 3 घंटे देरी से पहुंची पुलिस

<p>सुंदरनगर की जनता ने पुलिस थाना सुंदरनगर की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस नेताओं की आवभगत में सुबह 7 बजे से सड़क पर तैनात रही। लेकिन पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त कराने के लिए सुंदरनगर थाने से बीएसएल जलाशय आने के लिए 3 घंटे का समय लगा दिया। मौके पर मृतक के परिजन जलाशय के बाहर खड़े होकर अपने लापता संबंधी नरेंद्र कुमार के शव की शिनाख्त करने के लिए तरसते रहे और यह सब 3 घंटे के बाद पुलिस के आने पर संभव हुआ।</p>

<p>पुलिस के आने के बाद जलाशय से मिले शव की शिनाख्त की गई तो 30 सितंबर की रात को बल्ह उपमंडल के बग्गी के गांव केंचड़ी निवासी 33 वर्षीय नरेंद्र कुमार के रूप में हुई। वहीं, मौके पर मौजूद परिजनों द्वारा पुलिस की इस प्रकार की कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर गुस्सा फूटा और परिजनों ने संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की मांग की है।</p>

<p>गौरतलब है कि एचआरटीसी रोहडू डिपो में अनुबंध पर बतौर चालक तैनात नरेंद्र कुमार बीते 30 सिंतबर की रात को अचनाक परिजनों के साथ-साथ चलते हुए बीएसएल नहर के तेज बहाव में गिरने से लापता हो गया था। वहीं परिजनों द्वारा बीएसएल नहर पर रगड़ के निशान पाए जाने पर घटना की सूचना बल्ह पुलिस थाना को दी थी। बल्ह पुलिस ने मौके पर लापता नरेंद्र कुमार को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया था। इसमें कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई थी। वहीं बुधवार को हादसे के 9 दिन बाद लापता नरेंद्र कुमार का शव बीएसएल जलाशय सुंदरनगर से मिल गया है।</p>

<p>बुधवार सुबह सुंदरनगर बीएसएल जलाशय में ड्रेजरों पर तैनात कर्मियों ने अर्जुन नामक ड्रेजर में एक शव फंसा हुआ पाया। इस पर ड्रेजर डयूटी पर तैनात कनिष्ठ अभियंता राहुल सैनी ने शव की मौजूदगी की सूचना तुरंत सुंदरनगर पुलिस को दी गई। साथ ही मामले की सूचना बीबीएमबी कर्मियों द्वारा लापता नरेंद्र कुमार के परिजनों को भी दी। इस पर लापता नरेंद्र कुमार के परिजन भी बीबीएमबी जलाशय पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलने के 3 घंटे बाद मौके पर सुंदरनगर पुलिस के जवान पहुंचे और बीबीएमबी कर्मचारियों ने शव को नहर से बाहर निकाल कर जांच शुरू कर दी। शव को आगामी कार्रवाई के लिए बल्ह पुलिस थाना की टीम को सुपूर्द कर दिया गया है। बल्ह पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।</p>

<p>बीएसएल जलाशय से शव मिलने के मामले में सुंदरनगर पुलिस प्रशासन के संवेदनहीन कार्यप्रणाली को लेकर स्थानीय निवासी अश्विनी सैनी ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प 1100 पर डीएसपी व एसएचओ सुंदरनगर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में संबंधित अधिकारियों द्वारा अपनी निहित डयूटी नहीं निभाते हुए सूचना मिलने के 3 घंटे उपरांत मौके पर पुलिसकर्मियों को भेजने पर विभागीय जांच की भी मांग की है। अश्विनी सैनी ने कहा कि मौके पर 3 घंटे बाद भी पुलिस एसपी मंडी को फोन करने के उपरांत पहुंच पाई।</p>

<p>बीएसएल जलाशय से शव प्राप्त होने के तुरंत बाद ड्रेजर डयूटी तैनात कनिष्ठ अभियंता राहुल सैनी द्वारा सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर सुंदरनगर पुलिस को सूचना दे दी गई थी। लेकिन मौके पर मौजूद मृतक नरेंद्र कुमार के परिजन,नहर से बाहर लाश निकालने वाला कर्मी व अन्य 3 घंटों तक पुलिस के इंतजार में टकटकी लगा कर बैठे रहे। वहीं एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा को फोन करने के उपरांत 11 बजकर 30 मिनट पर मौके पर एचसी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहुंच कर कार्रवाई शुरू की।</p>

Samachar First

Recent Posts

Anti-Drug Campaign: पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान तेज, बुद्धिजीवी वर्ग से मांगा सहयोग

  Hamirpur Anti-Drug Campaign: नशा तस्करों के खिलाफ हमीरपुर पुलिस ने एक नई मुहिम की…

3 hours ago

मंडी शहर के विकास कार्यों में तेजी लाएं: अनिल

Mandi Municipal Corporation Meeting:  मंगलवार को नगर निगम मंडी के सभागार में सभी विभागों और…

3 hours ago

Cluster Level Competition: बाल मेले में छात्रों ने नृत्य, गायन और मॉडल प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा

  Cluster Level Competition : स्कूली छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि और प्रतिस्पर्धा की…

3 hours ago

Himachal: कन्या पाठशाला की छात्रा झीलमिल ने राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल में दिखाई प्रतिभा

National Football Competition: कन्या पाठशाला मंडी की छात्रा झीलमिल ने हाल ही में केरल में…

3 hours ago

पूर्व सरकार की लापरवाही से रुका मेडिकल कॉलेज का निर्माण: सोलंकी

  Nahan Medical College : कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज…

3 hours ago

Video: ओलंपिक शूटर मनु भाकर का रैंप पर चला  जादू, लैक्मे फैशन वीक में किया धमाकेदार डेब्यू

    Manu Bhaker Ramp Walk:  पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली…

6 hours ago