एचआरटीसी का एक प्रशिक्षु कंडक्टर निगम का पैसा और ईटीएम लेकर फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक, तारादेवी डिपो के मैनेजर अजेंद्र ने बालूगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है कि कौशल विकास के तहत लगाया गया एक ट्रेनी कंडक्टर जब बस सेवाएं दे रहा था तो वह वापस ही नहीं लौटा। उसे ढूंढने की भी बहुत कोशिश की लेकर वह कहीं नहीं मिला।
एक दैनिक अख़बार के मुताबिक, राहुल नामक ट्रेनी कंडक्टर कोटखाई का रहने वाला है और वे सवारियों द्वारा जमा किया गया कैश और ईटीएम लेकर फरार हो गया है। वहीं, बालूगंज पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है औऱ जल्द ही उक्ट कंडक्टर को ढूंढ लिया जाएगा।
गौरतलब है कि शिमला में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है, जब किसी ट्रेनी कंडक्टर ने ऐसा कारनामा किया हो। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। इस बार हुए इस मामले की पुष्टि एसपी शिमला सौम्या सांबशिवन की है।