बिलासपुर के मजारी इलाके में पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 2 हजार मिली लीटर शराब बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और इस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, वीरवार रात त्रिलोचन सिंह के नेतृत्व में गश्त की गई और आरोपी को धरा गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।