Follow Us:

फॉरेस्ट गार्ड मामला: सड़कों पर उतरी जनता, उठाई CBI जांच की मांग

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कोटखाई मामले के बाद बुधवार को जनता ने वनरक्षक की हत्या मामले में आंदोलन किया और मुख्य रूप से CBI जांच की मांग उठाई। इसी बीच सराज मंच ने चेतावनी दी कि 9 अगस्त को मंच जनता सहित शिमला सचिवालय का घेराव करेगा। इस दौरान मृत्क फॉरेस्ट गार्ड के घरवाले भी मौजूद रहेंगे और न्याय की मांग करेंगे।

कोटखाई मामले के तेज होते ही प्रदेश की जनता में उबाल आ गया है। अब जनता किसी भी मामले में सरकार और पुलिस प्रशासन को बखशने वाली नहीं है। अभी कोटखाई का मामला थमा नहीं कि जनता ने सरकार से पुराना हिसाब भी मांग रही है।

गौरतलब है कि करसोग के जंगलों में वनरक्षक होशियार सिंह का शव मिला था जिसमें कई अधिकारियों की मिलीभगत और वन माफियाओं की चिट्ठे भी खुले थे। लेकिन, पुलिस इसे सुसाइड करार देते सुलझाने में नाकाम रही। अभी तक मामले में कोई तथ्य सामने नहीं आ पाए हैं।