Follow Us:

कुल्लू में 1 किलो 300 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

गौरव, कुल्लू |

मनाली- चंडीगढ़ नेशनल हाइवे-21 पर रविवार को बजौरा चेक पोस्ट के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को 1 किलो 300 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मारविन निवासी गोवा के रूप में हुई है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस बजौरा टीसीपी के पास नाके पर थी। इस दौरान आने- जाने वाले वाहनों की चैकिंग की गई जिसमें कुल्लू से दिल्ली जा रही एक वोल्वो बस में चैकिंग के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। इस पर पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली और व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम चरस बरामद की गई।

एसपी कुल्लू शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मारविन निवासी गोवा के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी ने बताया कि व्यक्ति इस चरस को कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था पुलिस इसकी जांच कर रही है।