Follow Us:

शाहपुर: मार्बल शोरूम पर इक्म टैक्स की रेड, 1.10 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी

मृत्युंजय पूरी |

आयकर विभाग ने शाहपुर के एक मार्बल शोरूम में छापा मार कर 1.10 करोड़ का टैक्स चोरी का मामला पकड़ा है। आयकर विभाग की जांच जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह राशि अभी और बढ़ सकती है। आयकर विभाग की टीम ने वीरवार को 39 मील और प्रीतम नगर के मध्य स्थित मार्बल के शोरूम में छापा मार कर दस्तावेज और अन्य रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया।

शुरुआती जांच में अभी तक 1.10 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की यह कार्रवाई शुक्रवार की भी जारी रही। आयकर विभाग की माने तो अन्य संस्थानों की जांच भी की जा रही है और जल्द उन पर कार्रवाई की जाएगी।