- देश में COVID-19 के सक्रिय मामलों में 1200% से अधिक की तेज़ वृद्धि दर्ज की गई है
- केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे अधिक प्रभावित राज्य बने हुए हैं
- अब तक जनवरी से कुल 28 लोगों की मृत्यु कोरोना संक्रमण के चलते हुई है
COVID-19 India 2025: भारत में COVID-19 मामलों में एक बार फिर तेज़ उछाल देखने को मिल रहा है, जहां सक्रिय मामलों की संख्या रविवार शाम तक बढ़कर 3,758 तक पहुंच गई है। यह पिछले सप्ताह की तुलना में 1,200% से अधिक की वृद्धि को दर्शाता है, जो Omicron वेरिएंट के नए और अधिक संक्रामक प्रकारों के कारण हो रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, केरल राज्य 1,400 सक्रिय मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित है, जबकि महाराष्ट्र 485 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। रविवार शाम को जारी आंकड़ों से यह स्पष्ट हुआ कि महाराष्ट्र में भी संक्रमण की गति बढ़ रही है और अब सक्रिय मामलों की संख्या 506 तक पहुंच गई है।
इन मामलों की तेज़ वृद्धि के बीच यह भी सामने आया है कि जनवरी 2025 से अब तक कुल 28 लोगों की मृत्यु COVID-19 से हो चुकी है। दिल्ली में भी सैकड़ों नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग इस स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है और संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग और वैक्सीनेशन पर ज़ोर दे रहा है। हालांकि, अभी तक लॉकडाउन जैसी कोई सख्त पाबंदी लागू नहीं की गई है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि अगर संक्रमण की यही रफ्तार बनी रही, तो कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं।