इंदौरा पुलिस ने कबूतरबाजी के आरोप में 2 धरे, युवक से विदेश भेजने के नाम पर ठगे थे 2 लाख

<p>कांगड़ा के इंदौरा में पुलिस ने एक व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर 2 लाख रुपये ऐंठने और कथित रूप से कबूतरबाजी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पिछले एक साल से अधिक अर्से से आरोपियों की तलाश थी और आरोपी पिछले एक वर्ष से पुलिस से लुकाछुपी कर रहे थे। लेकिन रात को इंदौरा पुलिस ने मामले के दोनों आरोपियों को धर दबोचा। दोनों आरोपी पंजाब के जिला गुरदासपुर के रहने वाले हैं।</p>

<p>मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक मनजीत मनकोटिया ने बताया कि इंदौरा के समीपवर्ती गांव कुड़सां निवासी सागर ने 16 सितम्बर 2018 को पुलिस थाना इंदौरा में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने आरोप लगाया था कि अरुण शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी गृह संख्या 174/16 स्थित कृष्णा नगर गुरदासपुर ( पंजाब ) और विकास कुमार पुत्र विक्टर, निवासी गुरदासपुर स्थित बरंडा ( पंजाब ) ने उसे बताया था कि वे लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं और वहां पर नौकरी भी दिलवाते हैं। जिस पर वह उनके झांसे में आ गया और पेशगी के रूप में आरोपियों ने उससे 2 लाख रुपये हड़प लिए लेकिन उसे जब काफी अर्से के बाद विदेश न भेजा गया तो अपने स्तर पर जांच-पड़ताल करने पर पाया गया कि उक्त दोनों के पास विदेश भेजने अथवा वहां नौकरी दिलवाने की कोई अथॉरिटी नहीं है। जिस पर उसने उनसे अपने पैसे वापस चाहे, लेकिन वे उसे कबूतरबाजी कर ठग गए। जिस पर उनके विरुद्ध पुलिस थाना इंदौरा में भारतीय दण्ड विधान की धारा 420, 406, 506 व 120बी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। ऊधर आरोपी तभी से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे थे।</p>

<p>वहीं, पुलिस गत एक वर्ष से उनकी धर-पकड़ के लिए संभावित स्थानों पर छापामारी कर रही थी। लेकिन आरोपी हर बार पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में सफल रहे। जिन्हें आज सहायक उप निरीक्षक मनजीत मनकोटिया, मुख्य आरक्षी अशोक पठानिया और पुलिस टीम ने धर दबोचा। आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल किया है और पुलिस ने उनसे 40 हजार रुपए की राशि की रिकवरी भी कर ली है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें आज न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया गया जिसमें न्यायालय ने उनको पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया ।</p>

Samachar First

Recent Posts

हमीरपुर डीसी कार्यालय में सिखाए आपदा से निपटने के गुर

Mock drill at DC office : सोमवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में जिला आपदा प्रबंधन…

35 seconds ago

Hamirpur News: आशा वर्कर्स ने उठाई स्थाई नीति और रिटायरमेंट बेनिफिट्स की मांग

Asha Worker:  आशा वर्कर्स, जो लंबे समय से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं…

9 mins ago

Hamirpur News: एनएच निर्माण कंपनी पर आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप, ग्रामीणों ने दी चेतावनी

नेशनल हाईवे नंबर तीन का निर्माण कर रही सूर्य कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों…

14 mins ago

नाहन के दीक्षित वर्मा का राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

Nahan: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के माध्यमिक पाठशाला कैंट के छात्र दीक्षित वर्मा का राष्ट्रीय…

18 mins ago

Politics: केंद्र से कोई वित्तीय सहायता नहीं, फिर भी प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के लिए उठाए बड़े कदम: पवन ठाकुर

Mandi:  प्रदेश की गंभीर वित्तीय स्थिति के बावजूद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू…

28 mins ago

मुकदमा निरस्त न हुआ तो प्रदेश भर के पत्रकार करेंगे विरोध: बीरबल शर्मा

Himachal journalist case:  हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, और मंडी जिला…

50 mins ago