हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में पुलिस ने नशे की भारी खेप पकड़ने में सफलता पाई है. यहां पुलिस ने एक युवक को 1 क्विंटल 36 किलों 654 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान गोपी (35) के तौर पर हुई है. युवक बाहरी राज्य का रहने वाला है और यहां दिलवा टकारला पुल के पास एक झोपड़ी में रहता है और कबाड़ इकट्ठा करने का काम करता है. पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए गांजे को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने इस कार्रवाई को गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया है.
जानाकरी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक युवक नशे के कारोबार को अंजाम दे रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त युवक के ठिकाने पर दबिश दी और उसके ठिकाने से 1 क्विंटल 36 किलो 654 ग्राम गांजा बरामद किया. युवक ने गांजे की खेप को छोटे-छोटे पैकेट में भरकर ग्राहकों को सप्लाई करने के लिए तैयार कर रखा था.
पुलिस ने दबिश देकर गांजे को कब्जे में लेकर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वे इतनी भारी मात्रा में नशे की खेप कहां से लाया और कब से इस धंधे को अंजाम दे रहा है.