प्रदेश में तीन दिनों से हुई भारी बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शिमला भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। सोमवार दोपहर कोबारिश के चलते शिमला-कालका नेशनल हाइवे-5 भारी मात्रा में मिट्टी चट्टानें सड़क पर गिरी जिसकी चपेट में आने से एक गाड़ी दब गई। पहाड़ी से चट्टाने गिरने से यातायात अवरुद्ध हो गया है। गनीमत ये रही की हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
वहीं, लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क खुलवाने के लिए यहां पर मशीनरी भेजी जा रही हैं। शाम तक सड़क को यातायात के लिए सुचारू कर दिया जाएगा। मलबे की चपेट में आने से एक गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है।