क्राइम/हादसा

कांगड़ा: सुबह-सवेरे खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत 2 गंभीर रूप से घायल

मृत्युंजय पुरी, कांगड़ा।

जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां बुधवार सुबह धारकंडी के कानोल में एक कार हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल युवकों को इलाज के लिए टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मृतकों की पहचान विवेक (30) पुत्र रमेश चंद, गांव रुलेहड़, डाकघर वोह, तहसील शाहपुर, अजय कुमार (32) पुत्र ठाकुर सिंह गांव भुथ वां, डाकघर धुलारा, तहसील सिहुंता जिला चंबा के तौर पर हुई है। जबकि घायलों में बृज लाल (28) पुत्र सरदार सिंह और संदीप कुमार (29) पुत्र कृष्ण चंद शामिल है। दोनों घायल गांव धुलारा तहसील सिहुंता जिला चंबा के रहने वाले हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक हादसा आज बुधवार सुबह करीब 5 बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय 4 युवक कार (एचपी 54सी 9633) में सवार होकर नोहली में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे और सुबह-सुबह ही नोहली से अपने घर के लिए वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कनोल के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में विवेक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल अजय ने टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक अजय कुमार ही कार ड्राइव कर रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एएसआई अश्वनी ने बताया कि स्थानीय लोगों से हादसे की जानकारी सुबह साढ़े पांच बजे मिली। जिसके बाद थाना शाहपुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम साढ़े सात बजे मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचा गया। हादसे की परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक विवेक का धर्मशाला जबकि अजय का टांडा अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि घायलों की हालत काफी गंभीर है। हादसे के प्रमुख कारण का पता नहीं चल पाया है। क्योंकि हादसा रात को हुआ था, इसलिए घायलों के बयान के बाद ही हादसे के कारण का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Ashwani Kapoor

Recent Posts

मूमता में मतदाताओं को किया जागरूक

नगरोटा उपमंडल के मूमता पंचायत में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने लोक संगीत…

40 mins ago

डेंगू दिवस पर सराह की झुग्गी झोपड़ी बस्ती में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

राष्ट्रीय डेंगू दिवस मुख्यचिकित्सा अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला के सौजन्य और टोंगलेंन चेरिटेबल ट्रस्ट के…

45 mins ago

मतदान कर्मी कर्तव्य निष्ठा से करें कार्य

मंडी संसदीय  निर्वाचन क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक  आईएएस अधिकारी सुरेश नंदवर की अध्यक्षता में तहत…

48 mins ago

चुनाव डयूटी पर तैनात मतदाता सुविधा केंद्रों में करेंगे मतदान: डीसी

धर्मशाला, 16 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि सभी मतदान दल…

16 hours ago

धर्मशाला: 18 को धौलाधार कॉलोनी में बिजली बंद

धर्मशाला, 16 मई: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला ने बताया कि 18 मई, 2024 (शनिवार)…

16 hours ago

आबकारी विभाग ने 1.16 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की

आबकारी विभाग ने लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत गत दो सप्ताह के भीतर जिला सिरमौर, सोलन,…

16 hours ago