मनाली के साथ लगते रामबाग के जंगल में एक युवक का पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान विनोद छेत्री (22) निवासी साउथ सिक्किम के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक मनाली में क्या काम करता था और यहां कब आया था।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सैर के लिए गए लोगों ने जंगल में युवक का पेड़ से लटका शव देखा। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। पुलिस को युवक की जेब से एक आधार कार्ड भी मिला है जिससे आधार पर युवक की पहचान हुई है। बरहाल पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।