Follow Us:

कुल्लू: कोठी पंचायत में आग लगने से मकान जलकर राख, बाप-बेटा झुलसे

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू के आनी उपमंडल की कोठी पंचायत के एक मकान में आग लगने का मामल सामने आया है। आग लगने से मकान जलकर राख हो गया। वहीं इस हादसे में घर के अंदर सो रहे बाप-बेटा भी झुलस गए हैं। अग्निकांड की इस घटना में घर के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। हादसा सुबह 8 बजे के करीब पेश आया।

आग से परिवहन निगम के कर्मचारी रणजीत का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। जानकारी के मुताविक सुबह शोधा गांव में एक घर मे अचानक शॉट सर्किट के कारण रसोई में सिलेंडर की पाईप जलने से आग ज्यादा भड़की जिससे रसोई में रखे सामान जलकर राख  हो गया । इस घटना में दो लोग गंभीर घायल हो गया जिनकों ईलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल आनी पहुंचाया।  जहां बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि हादसे में दो लोग गंभीर घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। राजस्व विभाग के अधिकारियों को नुक्सान का आंकलन के लिए भेजा है।  घायल को 3 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है।