Follow Us:

कुल्लू: करंट से युवक मौत मामले में JE और 3 लाइनमैन गिरफ्तार, विभाग की लापरवाही से पेश आया था हादसा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला मुख्यालय कुल्लू के लगबैली चौक में करंट से हुई युवक की मौत मामले में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने बिजली बोर्ड के जेई और 3 लाइन मैन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि जिस दौरान काम चल रहा था उस दौरान बोर्ड की ओर से कर्मचारियों ने शटडाउन ही नहीं लिया था जिस कारण हादसा पेश आया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी जिसमें बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है ऐसे में पुलिस ने बोर्ड के एक जेई और 3 लाइन में को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि लगबैली चौक में एक मजदूर को करंट लगा था उसके बाद मजदूर को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू से पीजीआई रेफर कर दिया था। लेकिन पीजीआई पहुंचने से पहले ही मजदूर ने दम तोड़ दिया था जिसके चलते पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 और 304 के तहत मामला दर्ज किया था। अब जांच के दौरान बोर्ड के 4 अधिकारी और कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।