जिला कुल्लू में एक फरार घोषित अपराधी देवराज पुत्र जस्सी राम निवासी शील निरमंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 34 साल के देवराज को अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया है। व्यक्ति ने 2 सितंबर 2017 में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की शिकायत दर्ज़ की थी।
पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ 363, 366, 376 आईपीसी औऱ सेक्शन 4 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है। व्यक्ति 2017 से फरार था। अपराधी देवराज को इस मामले में आज एल.डी. विशेष न्यायाधीश रामपुर की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।