Follow Us:

कुल्लू: बजौरा के पास राफ्ट पल्टी, 1 की मौत तीन को सुरक्षित निकाला

गौरव कुल्लू |

दो महीने के बाद सहासिक खेलों से प्रतिबंध हट जाते ही पहले दिन ही एक राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें चार पर्यटक सवार थे जिनमें से एक की मौत हो गई है जबकि तीन पर्यटकों को राफ्ट कंपनियों के रैस्क्यू दल ने सुरक्षित बचा लिया है।

जानकारी के अनुसार पिछले दो महिनों से 15 सितंबर तक राफ्टिंग और पैराग्लाईडिंग पर प्रतिबंध लगा रखा था और जैसे ही 16 सितंबर को राफ्टिंग से प्रतिबंध हटते ही ब्यास की लहरों में राफ्टिंग शुरू हुई और पहले दिन ही साउथ के पर्यटकों से भरी राफ्ट पल्ट गई है। राफ्ट को पल्टने के कारण क्या रहे इसको लेकर पुलिस छानबीन करने में जुट गई है और मृत पर्यटक के शव को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल के शव गृह में पहुंचा दिया है जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा।