Follow Us:

कुल्लू: पतलीकूहल में 1 किलो चरस के साथ युवक गिरफ्तार, भलाण-2 में चरस के 30 हजार पौधे बरामद

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पतलीकूहल पुलिस ने एक युवक को एक किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी की पहचान बीर सिंह पुत्र रामू निवासी बड़ाग्रां कुल्लू के रूप में हुई है । पुलिस ने युवक के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जब पतलीकूहल पुलिस का एक दल बनोल नाला के पास पेट्रोलिंग पर था तो इस दौरान एक युवक की जब शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस ने 1 किलोग्राम चरस बरामद किया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुट गई है।

पुलिस ने भला-2 में नष्ट किए चरस के 30 हजार पौधे

भुंतर पुलिस ने भलाण-दो में चरस की खेती पाई है। यह खेती साढे़ तीन बीघा भूमि पर कर रखी थी। जिसके चलते पुलिस ने चरस की इस खेती को नष्ट कर दिया है और इस दौरान पुलिस ने यहां 30 हजार चरस के पौधे बरामद किए हैं। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि यह चरस की फसल टिकम राम पुत्र बीरू राम निवसी भलाण के खेत में की हुई पाई है। जिसके चलते पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की 20 धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।