मनाली उपमंडल के बराण गांव में सड़क पर भूस्खलन और पत्थर गिरने से एक कार और मोटरसाइकल दुर्घाटनाग्रस्त हो गए हैं। सड़क किनारे पार्क की कार को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि मोटरसाइकल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। लिहाजा किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
घाटी में कल शाम से हो रही बारिश से मनाली-कुल्लू मार्ग में भूस्खलन होने से जोखिम बढ़ गया है। फोरलेन के निमार्ण कार्य के चलते राइट बैंक में जगह-जगह मलबा और पत्थर तो गिर ही रहे हैं, जिससे राहगीरों की दिक्कतें बढ़ गई है। बराण के ग्रामीण अशोक गुप्ता ने बताया कि उन्होंने घर के पास सड़क में गाड़ी खड़ी की थी कि रात को गाड़ी में मलबा और पत्थर गिर गया जिससे उनकी ऑल्टो कार क्षतिग्रस्त हो गई।
दूसरी ओर नेशनल हाइवे सहित वामतट मार्ग में भी जगह-जगह पत्थर गिर रहे है। मंगलवार सुबह अरछंडी और कराड़सू के बीच सड़क पर पत्थर और मलबा गिरा, जिससे कुछ देर मार्ग भी अवरूद्ध रहा। गौरतलब है कि कुल्लू में हो रहे भूस्खलन एक बार फिर हिमाचल में भारी बारिश के संकेत को दर्शा रहे हैं। जहां किसानों के लिए ये बारिश संजीवनी है तो वहीं राहगीरों के लिए इससे खतरा बना हुआ है।